राहु पैठाणी राहु का नक्षत्र विशेष

18,000 राहु मूल मंत्र जाप एवं दशांश हवन

मानसिक स्थिरता और नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा के लिए
temple venue
राहु पैठाणी मंदिर, पौड़ी, उत्तराखंड
pooja date
28 नवम्बर, गुरुवार, मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी
Warning Infoइस पूजा की बुकिंग बंद हो गई है
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
अब तक3,00,000+भक्तोंश्री मंदिर द्वारा आयोजित पूजाओ में भाग ले चुके हैं

मानसिक स्थिरता और नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा के लिए राहु पैठाणी राहु का नक्षत्र विशेष 18,000 राहु मूल मंत्र जाप एवं दशांश हवन

ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का काफी महत्व होता है, क्योंकि इन्हीं ग्रहों के कारण व्यक्ति के जीवन में खुशियां और परेशानियां आती हैं। ज्योतिषियों की मानें तो, सभी ग्रहों में राहु को सबसे खतरनाक ग्रह माना जाता है, क्योंकि यह जीवन में बहुत सारी परेशानियां लेकर आता है। जिस किसी की भी कुंडली में राहु युति करता है, उस जातक को कई सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। राहु के प्रकोप से पीड़ित व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी भी हो सकती है और उसे सामाजिक कलंक का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा, जन्म कुंडली में मौजूद राहु दोष जीवन में कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का कारण बन सकता है। हालाँकि राहु प्रतिकूल परिणाम लाने के लिए कुख्यात है, लेकिन इसके अपने अनोखे गुण भी हैं। यदि राहु किसी व्यक्ति के जीवन में अनुकूल स्थिति में है, तो यह सफलता, विलासिता और कई अन्य सुखद परिणाम ला सकता है।

वहीं, ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ है कि इसका अन्य ग्रहों की तरह भौतिक रूप नहीं है। इस अमूर्त प्रकृति के बावजूद, इसके नकारात्मक प्रभाव काफी गंभीर हो सकते हैं। हालांकि, ज्योतिष राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए कई उपाय बताता है, जिसमें राहु मूल मंत्र का जाप और दशांश हवन शामिल है। राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए राहु मंत्र का जाप कारगर माना जाता है। वहीं, दशांश हवन प्रत्येक मंत्रो को सिद्ध करने के बाद किया जाता है। दशांश हवन का अर्थ होता है कि जितना जप किया है उसका दस प्रतिशत हवन कर देना। इसके अलावा, राहु द्वारा शासित नक्षत्र के दौरान यह पूजा करना और भी अधिक लाभकारी हो सकता है। इसलिए राहु पैठणी मंदिर में राहु के शासित स्वाति नक्षत्र के दौरान 18,000 राहु मूल मंत्र जाप और दशांश हवन का आयोजन किया जाएगा। कहा जाता है कि यह मंदिर देश के उन चुनिंदा राहु मंदिरों में से एक है जहां भगवान शिव के साथ राहु की पूजा की जाती है श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लें और राहु के नकारात्मक प्रभावों से राहत के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।

पूजा लाभ

puja benefits
मानसिक स्थिरता के आशीष के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक के कुंडली में राहु की दशा चल रही हो तो उसके सोचने-समझने की क्षमता भी प्रभाव‍ित होती है। कोई भी फैसला लेने में उसे दुव‍िधा होने लगती है, व्यक्ति गलतफहमी या आपसी तालमेल जैसी समस्या से जूझता है। इसलिए भगवान शिव के इस मंदिर में स्वाति नक्षत्र के दौरान 18,000 राहु मूल मंत्र जाप एवं दशांश हवन करने से इन प्रभावों को दूर किया जा सकता है और मानसिक स्थिरता का आशीष प्राप्त किया जा सकता है।
puja benefits
नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा के लिए
ज्योतिषियों की मानें तो राहु के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति के आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। जिससे व्यक्ति के मन में नकारात्मक विचारों की बढोत्तरी होने लगती है और किसी भी काम में सफलता नहीं मिलता है। ज्योतिष शास्त्र में राहु के अशुभ प्रभावों से राहत के लिए 18,000 राहु मूल मंत्र जाप एवं दशांश हवन को लाभकारी माना गया है। इसलिए स्वाति नक्षत्र पर यह पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा का आशीष प्राप्त किया जा सकता है।
puja benefits
आर्थिक संघर्ष से राहत के लिए
राहु की महादशा लंबे समय तक रहती है, इससे जीवन में कई मुश्किलें आती हैं। नौकरी या कारोबार में व्यक्ति को बहुत घाटा उठाना पड़ता है, जिसके कारण जातक को आर्थिक संघर्ष का सामना करना पड़ता है। मान्यता है कि राहु के हानिकारक प्रभाव को शांत करने के लिए 18,000 राहु मूल मंत्र जाप एवं दशांश हवन करना लाभकारी हो सकता है। वहीं स्वाति नक्षत्र के दौरान यह पूजा करना अत्यंत फलदायी हो सकता है।

पूजा प्रक्रिया

Number-0

पूजा का चयन करें:

नीचे दिए गए पूजा के विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करें।
Number-1

अर्पण जोड़ें

गौ सेवा, दीप दान, वस्त्र दान एवं अन्न दान जैसे अन्य सेवाओं के साथ अपने पूजा अनुभव को बेहतर बनाएं।
Number-2

संकल्प विवरण दर्ज करें

संकल्प के लिए अपना नाम एवं गोत्र भरें।
Number-3

पूजा के दिन अपडेट पाएं

हमारे अनुभवी पंडित पूरे विधि विधान से पूजा कराएंगे, पूजा के दिन श्री मंदिर भक्तों की पूजा सामूहिक रूप से की जाएगी। जिसका लाइव अपडेट्स आपके व्हाट्सएप नंबर पर भेजा जाएगा।
Number-4

पूजा वीडियो और दिव्य आशीर्वाद बॉक्स

3-4 दिनों के अंदर अपने व्हाट्सएप नंबर पर पूजा वीडियो पाएं एवं 8-10 दिनों में दिव्य आशीर्वाद बॉक्स प्राप्त करें।

राहु पैठाणी मंदिर, पौड़ी, उत्तराखंड

राहु पैठाणी मंदिर, पौड़ी, उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थित इस राहु मंदिर में भगवान शिव के साथ-साथ राहु की भी पूजा की जाती है। यह देश के उन मंदिरों में से है, जहां राहु की पूजा भगवान श‍िव के साथ होती है। माना जाता है कि राहु और केतु स्वरभानु नामक असुर के शरीर के भाग हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान जब स्वरभानु ने देवताओं की पंगत में बैठकर छल से अमृत पी लिया तभी भगवान विष्णु को उसके छल का पता चल गया और उन्होनें अपने सुदर्शन चक्र से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था, जिससे कि वह अमर न हो जाए, लेक‍िन अमृत चखने के कारण स्वरभानु तो अमर हो गया था। स्वरभानु का न‍ि‍चला ह‍िस्‍सा केतु बना तो धड़ से ऊपर स‍िर वाला भाग राहु कहलाया। यही स‍िर वाला हिस्सा सुदर्शन से कटने के बाद पौड़ी में स्‍थ‍ित इसी स्थान पर गिरा जो राहु मंदि‍र के नाम से जाना गया।

मान्यता है कि राहु के कारण उत्पन्न होने वाले विभिन्न दोषों को दूर करने के लिए लोग राहु के मंदिर में जाते हैं। वहीं यहां विशेष रूप से कालसर्प दोष, राहु-केतु दोष, और राहु महादशा से राहत पाने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है। कई जगहों पर वर्णित है कि इस मंदिर का निर्माण आदि शंकराचार्य जी ने करवाया था। लेकिन इस मंदिर को लेकर एक और कथा है जिसमें बताया गया है कि इसका निर्माण पांडवों ने उस समय करवाया जब वो स्वर्गारोहिणी यात्रा पर थे, तब राहु दोष से बचने के लिए पांडवों ने इसी मंदिर में भगवान शिव और राहु की पूजा की थी।

पूजा का चयन करें

851

व्यक्तिगत पूजा

अधिकतम 1 व्यक्ति के लिए पूजा कराएं

पंडित जी पूजा संकल्प के दौरान अन्य पूजा प्रतिभागियों के नाम के साथ आपके नाम एवं गोत्र का उच्चारण करेंगे।
अपनी पूजा के साथ वस्त्र दान, अन्नदान, गौ सेवा और दीप दान जैसे अतिरिक्त विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं, जो आपके नाम से किया जाएगा।
आपकी पूजा संपन्न होने पर पूजा का वीडियो 3-4 दिनों के अंदर आपके पंजीकृत व्हाट्सएप नंबर पर भेजा जाएगा एवं आप इसे अपनी बुकिंग हिस्ट्री में जाकर भी देख सकते हैं।
पूजा संपन्न होने के बाद दिव्य आशीर्वाद बॉक्स जैसे- गंगाजल, पंचमेवा आदि जो कि प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों से प्राप्त किए गए हैं, 8-10 दिनों के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा। यह बॉक्स, आपकी पूजा बुकिंग के साथ ही, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भेजा जाएगा।

1251

पार्टनर पूजा

अधिकतम 2 व्यक्ति के लिए पूजा कराएं

पंडित जी पूजा संकल्प के दौरान अन्य पूजा प्रतिभागियों के साथ आपके परिवार के 2 सदस्यों के नाम व गोत्र का उच्चारण करेंगे।
अपनी पूजा के साथ वस्त्र दान, अन्नदान, गौ सेवा और दीप दान जैसे अतिरिक्त विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं, जो आपके नाम से किया जाएगा।
आपकी पूजा संपन्न होने पर पूजा का वीडियो 3-4 दिनों के अंदर आपके पंजीकृत व्हाट्सएप नंबर पर भेजा जाएगा एवं आप इसे अपनी बुकिंग हिस्ट्री में जाकर भी देख सकते हैं।
पूजा संपन्न होने के बाद दिव्य आशीर्वाद बॉक्स जैसे- गंगाजल, पंचमेवा आदि जो कि प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों से प्राप्त किए गए हैं, 8-10 दिनों के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा। यह बॉक्स, आपकी पूजा बुकिंग के साथ ही, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भेजा जाएगा।

2001

पारिवारिक पूजा

अधिकतम 4 सदस्यों के लिए पूजा कराएं

पंडित जी पूजा संकल्प के दौरान अन्य पूजा प्रतिभागियों के साथ आपके परिवार के 4 सदस्यों के नाम व गोत्र का उच्चारण करेंगे।
राहु पैठाणी मंदिर में राहु देव को फल, मिठाई और सूखे मेवे का भोग चढ़ाया जाएगा।
अपनी पूजा के साथ वस्त्र दान, अन्नदान, गौ सेवा और दीप दान जैसे अतिरिक्त विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं, जो आपके नाम से किया जाएगा।
आपकी पूजा संपन्न होने पर पूजा का वीडियो 3-4 दिनों के अंदर आपके पंजीकृत व्हाट्सएप नंबर पर भेजा जाएगा एवं आप इसे अपनी बुकिंग हिस्ट्री में जाकर भी देख सकते हैं।
पूजा संपन्न होने के बाद दिव्य आशीर्वाद बॉक्स जैसे- गंगाजल, पंचमेवा आदि जो कि प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों से प्राप्त किए गए हैं, 8-10 दिनों के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा। यह बॉक्स, आपकी पूजा बुकिंग के साथ ही, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भेजा जाएगा।

3001

संयुक्त परिवार पूजा

अधिकतम 6 सदस्यों के लिए पूजा कराएं

पंडित जी पूजा संकल्प के दौरान अन्य पूजा प्रतिभागियों के साथ आपके परिवार के 6 सदस्यों के नाम व गोत्र का उच्चारण करेंगे।
राहु पैठाणी मंदिर में राहु देव को पुष्पांजलि के साथ फल, मिठाई और सूखे मेवे से युक्त भोग अर्पित किया जाएगा
अपनी पूजा के साथ वस्त्र दान, अन्नदान, गौ सेवा और दीप दान जैसे अतिरिक्त विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं, जो आपके नाम से किया जाएगा।
आपकी पूजा संपन्न होने पर पूजा का वीडियो 3-4 दिनों के अंदर आपके पंजीकृत व्हाट्सएप नंबर पर भेजा जाएगा एवं आप इसे अपनी बुकिंग हिस्ट्री में जाकर भी देख सकते हैं।
पूजा संपन्न होने के बाद दिव्य आशीर्वाद बॉक्स जैसे- गंगाजल, पंचमेवा आदि जो कि प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों से प्राप्त किए गए हैं, 8-10 दिनों के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा। यह बॉक्स, आपकी पूजा बुकिंग के साथ ही, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भेजा जाएगा।

कैसा रहा श्री मंदिर पूजा सेवा का अनुभव?

क्या कहते हैं श्रद्धालु?
User review
User Image

जय राज यादव

दिल्ली
User review
User Image

रमेश चंद्र भट्ट

नागपुर
User review
User Image

अपर्णा मॉल

पुरी
User review
User Image

शिवराज डोभी

आगरा
User review
User Image

मुकुल राज

लखनऊ

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों