श्री हनुमान चालीसा का ध्यान कैसे करना चाहिए?
भक्तों में हनुमान चालीसा का बहुत महत्व है। हनुमान चालीसा के सरल शब्दों से राम भक्त हनुमान जी को बहुत जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं। हनुमान चालीसा के द्वारा कठिन से कठिन कार्य आसानी से हो जाते हैं और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान चालीसा की 40 पंक्तियां हमारे कार्य को सिद्ध कर सकती हैं। हनुमान जी को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा इसलिए कोई भी व्यक्ति भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा आसानी से प्राप्त कर सकता है। इसीलिए पूजा में हनुमान चालीसा का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार से श्री हनुमान चालीसा का ध्यान करना चाहिए और किस पंक्ति के क्या फायदे हैं।
विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ कैसे करें-
-
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
-
लाल आसन पर पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं।
-
हनुमान फोटो को लाल कपड़ा बिछाकर पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाएं।
-
गाय के घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं, एक पात्र में जल भरकर रखें और हनुमान जी के सामने 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
-
गुड़ या बूंदी के लड्डू परोसें.
-
ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए-
-
हमेशा नहा-धोकर और साफ कपड़े पहनकर ही हनुमान चालीसा का पाठ करें।
-
शराब के सेवन से बचें।
-
मन में पूरी आस्था और विश्वास रखें।
हनुमान चालीसा के हैं कई फायदे-
हनुमान चालीसा का जाप करने से हमें कई तरह से लाभ होता है, जैसे-
यदि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो निम्नलिखित पंक्तियाँ पढ़ें-
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार||
- बच्चों के पढ़ने से पहले लगातार 27 दिनों तक इस श्लोक का 11 बार पाठ करें।
यदि आपके मन में अनावश्यक भय है तो निम्न पंक्ति को पढ़ें-
भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे।
- इस श्लोक का 27 बार पाठ करने से किसी भी व्यक्ति के मन से भय दूर हो जाता है।
किसी कार्य को सिद्ध करने के लिए निम्नलिखित पंक्ति को पढ़िए-
भीम रूप धरि असुर संघारे सियाराम जी के काज सवारे.
- कोई भी काम करने से पहले इस लाइन को कम से कम 13 बार पढ़ें।
यदि आप लंबे समय से बीमार हैं तो निम्न पंक्ति को पढ़ें-
नासै रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा
- निम्न पंक्ति को हर बार दवा लेने से पहले 7 बार पढ़ें, लगातार करते रहें।
जीवन में संकट आए तो निम्न पंक्ति का पाठ करें-
संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
- जब तक संकट दूर न हो तब तक ध्यान में इस श्लोक का निरंतर पाठ करना चाहिए।
हनुमान चालीसा पाठ से मिलता है मनोवांछित वरदान-
-
सूर्योदय के समय या सूर्यास्त के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें।
-
हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोग, दोष, शोक, कलह, क्लेश, विपत्तियां और विपत्तियां टल जाती हैं।
-
हनुमान चालीसा का विधिपूर्वक जप करने से मनोवांछित प्राप्ति होती है और दुष्टों से रक्षा होती है।