कभी राम बनके, कभी श्याम बनके भजन | Kabhi Ram Banake Lyrics

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके भजन

इस भजन में भगवान के दो अद्भुत रूपों का अनुभव करें – एक ओर रामजी का मर्यादा और आदर्श, तो दूसरी ओर श्यामजी का प्रेम और लीला।


कभी राम बनके, कभी श्याम बनके भजन | Kabhi Ram Banake Bhajan

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, बहुत ही प्रचलित भजन है, इस भजन में भगवान के विभिन्न रूपों को दिखाया गया है। इस भजन में आप रामजी के त्याग, मर्यादा, और आदर्शों को महसूस कर सकते हैं, जो एक आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।

वहीं, श्याम यानी कृष्ण के रूप में उनकी मनमोहक लीलाओं और प्रेम का आनंद मिलता है। इस भजन की प्रत्येक पंक्ति भगवान के प्रति आपकी आस्था को और गहरा करती है, मन को शांति से भर देती है, और आपको ईश्वर की भक्ति में डुबो देती है। इसे सुनते हुए हर भक्त को ऐसा अनुभव होता है मानो भगवान खुद उसकी हर प्रार्थना सुन रहे हों।

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके लिरिक्स | Kabhi Ram Banake Lyrics

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम राम रूप में आना,

तुम राम रूप में आना

सीता साथ लेके,

धनुष हाथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम श्याम रूप में आना,

तुम श्याम रूप में आना,

राधा साथ लेके,

मुरली हाथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम शिव के रूप में आना,

तुम शिव के रूप में आना,

गौरा साथ लेके,

डमरू हाथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम विष्णु रूप में आना,

तुम विष्णु रूप में आना,

लक्ष्मी साथ लेके,

चक्र हाथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम गणपति रूप में आना,

तुम गणपति रूप में आना

रिद्धि साथ लेके,

सिद्धि साथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,

चले आना प्रभुजी चले आना ॥

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

चलो बुलावा आया है
चलो बुलावा आया है" एक ऐसा भक्ति गीत है जो माता वैष्णो देवी की भक्तिभावना से भरा हुआ है इसके बोल सीधे दिल को छूते हैं और भक्तों को दिव्य यात्रा पर जाने की प्रेरणा देते हैं।
तूने मुझे बुलाया
यह भजन विशेष रूप से धार्मिक आयोजनों, भजन संध्याओं, और जागरण में गाया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं के मन में भक्ति की भावना और माता के प्रति समर्पण का संचार होता है।
गोपी गीत
"गोपी गीत" का गायन आपको कृष्ण के प्रति असीम प्रेम और भक्ति की भावना से भर देता है, और यह भक्ति संगीत के उत्सवों और धार्मिक समारोहों में विशेष रूप से गाया जाता है।
श्री राम जानकी
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में" का आनंद लें और इसके प्रेरणादायक बोलों से राम-सीता की भक्ति की शक्ति को महसूस करें। शब्दों में छुपी भक्ति का अनुभव करें।

अभी डाउनलॉड करें श्री मंदिर एप

करें ईश्वर की भक्ति कहीं भी, कभी भी।

Play StoreApp Store
srimandir devotees